बगदाद। इराक की राजधानी बगदाद के दक्षिणी भाग में हुए एक आत्घाती टैंकर हमले में कम से कम 15 लोग मारे गए, जबकि 45 अन्य लोग घायल हो गए हैं।
यह जानकारी गृह मंत्रालय सूत्रों से गुरुवार को मिली। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, इस हमले में कई पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। यह घटना बुधवार देर रात उस समय हुई जब एक विस्फोटक से भरे टैंकर को एक पुलिस नाके के पास मुख्य सड़क पर उड़ा दिया गया।
सूत्रों के अनुसार, भयानक विस्फोट के बाद पुलिस चौकी की इमारत ध्वस्त हो गई और आसपास खड़े वाहनों में आग लग गई। फिलहाल किसी भी समूह ने हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. लेकिन इराक़ में कई जगहों पर कथित चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों ने इस तरह के हमलों को अंजाम दिया है।
उल्लेखनीय है कि यह हमले ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिका समर्थित गठबंधन इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों को देश में उसके अंतिम गढ़ मोसुल शहर से खदेड़ने के लिए भीषण लड़ाई लड़ रही है।