इलाहाबाद। जनपद के माण्डा थानान्तर्गत गौरयाकला गांव में गुरूवार को तीन बच्चे एक तालाब में स्नान करते समय डूब गये। हादसे की जानकारी होते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों के सहयोग से बच्चों को खोजने का प्रयास कर रही है। उक्त थाना क्षेत्र के गौरयाकला गांव में गुरूवार दोपहर चार-पांच बच्चे गांव के पास स्थित एक तालाब में स्नान करने के लिए गये। स्नान करते समय अचानक तीन बच्चे गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे। उनके अन्य साथियों ने शोर मचाया लेकिन जब तक आस-पास के लोग मौके पर बच्चों को बचाने के लिए पहुंचते, इस बीच तीन बच्चे गहरे पानी में समा गये।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal