नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पहुंचाने के मामले में घिरे आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत सिंह मान ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन द्वारा गठित जांच समिति को लिखित जवाब दिया है कि उन्होंने कोई गलती नहीं की।
सांसद भगवंत सिंह मान ने जांच समिति को लिखित जवाब देने के साथ ही इस मामले को बंद करने की अपील की है। समिति के निर्देशानुसार गुरुवार को उन्हें सुबह 11 बजे तक अपना जवाब देना था और दोपहर 3 बजे समिति के सामने पेश होना है। भगवंत मान ने किरीट सोमैया की अध्यक्षता वाली टीम के सामने अपने वकील के साथ पेश होने की इजाजत मांगी थी, जिसे खारिज कर दिया गया है। मामले की जांच 9 सांसदों की एक समिति कर रही है। इससे पहले सुरक्षा परतों को पारकर संसद में प्रवेश करने का एक वीडियो फिल्माने और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में भगवंत मान के खिलाफ शुक्रवार को यह मामला दर्ज किया गया है। मान पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने संसद की सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां वीडियो के जरिये लीक कर दीं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal