लखनऊ। पश्चिम बंगाल से लखनऊ पहुंचे एक तस्कर को चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या नौ से जीआरपी ने पकड़ा है। उसके पास से एक किलो स्मैक लगभग एक करोड़ रूपये कीमत की बरामद हुई है।
जीआरपी इंचार्ज ने बताया कि प्लेटफार्म संख्या आठ व नौ पर चेकिंग के दौरान जवानों को एक संदिग्ध व्यक्ति दिखायी दिया। संदेह होने पर उसे पकड़ कर जांच की गयी तो उसके बैग से एक करोड़ कीमत की स्मैक बरामद हुई। उन्होंने बताया कि स्मैक मिलने के बाद उसे जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद जीआरपी के जवानों ने उसे थाने ला कर पूछताछ की तो मालूम हुआ कि वह पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कालिया चक का रहने वाला मुस्तफा शेख पुत्र इसराइल शेख है।