इलाहाबाद । नगर की कैन्ट थाने की पुलिस ने शुक्रवार को अधिवक्ता को गोली मारने वाले आरोपी पूर्व सांसद के बेटे समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से दो तमंचा और कारतूस बरामद किया है।
उक्त मामले का खुलासा करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन टांडा ने बताया पकड़े गये आरोपियों शिवांग पासी पुत्र सुरेश पासी पूर्व सांसद और उसका दोस्त विजयदास उर्फ गोलू उर्फ वकरी पुत्र आईवन सिरिलदास एवं शितांॅशु दुबे पुत्र स्वर्गीय संजय दुबे निवासीगण म्योराबाद थाना कैन्ट के रहने वाले है।
आरोपियों में पूर्व सांसद के बेटे पर कई आपराधिक मुकदमें दर्ज है। लेकिन अबतक वह किसी आपराधिक मामले में गिरफ्तार नहीं हो पाया था। जबकि इसके खिलाफ गोली चलाने और मारने के मामले लगभग आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है। जानलेवा हमले के तीन मामले है। इसके अतिरिक्त इसका बीच-बीच में कई वारदातों में नाम प्रकाश में आता रहता था।
उल्लेखनीय है कि 29 जनवरी को म्योराबाद पेट्रोल पम्प के पास चर्च मैदान में खेलने को लेकर हुए विवाद को लेकर अधिवक्ता अभिनव गिरी को गोली मारकर फरार हो गया। वारदात के बाद, पीड़ित की तहरीर पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
नगर के कैन्ट थाने के प्रभारी राकेश कुमार अवस्थी और चौकी प्रभारी राजापुर सुभाष सिंह यादव, बेली चैकी प्रभारी सुरजीत सिंह सहित पूरी टीम ने मुखबिर की सूचना पर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया।