Thursday , January 9 2025

इस शख्स पर लगा टीम इंडिया की निजी खबरें लीक करने का आरोप

हाल ही में इंग्लैंड को तीनों फॉर्मेट में धूल चटाने के बाद टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक टीम इंडिया के प्रबंधन से जुड़ा एक शख्स टीम की अंदरुनी खबरें बाहर के लोगों तक पहुंचाने का काम करत है।यह आरोप लगा है टीम इंडिया के मीडिया मैनेजर निशांत अरोड़ा के ऊपर कि वो भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम की जानकारी और खूफिया बातें पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर तक पहुंचाते हैं। निशांत 2015 विश्व कप के बाद से ही टीम के मीडिय मैनेजर हैं।

एक सीनियर खिलाड़ी ने मीडिया से बात करते हुए निशांत के बारे में यह बातें बताई। हालांकि, इस खिलाड़ी के नाम का खुलासा नहीं हुआ है। निशांत अरोड़ा लंबे समय से मीडिया से जुड़े हैं और युवराज सिंह तथा हरभजन सिंह जैसे दिग्गजों के साथ काम कर चुके हैं।

इस खिलाड़ी ने कहा कि निशांत का काम चीजों को आसान करना है। खिलाड़ियों के बीच गलतफहमी  कि कौन उनकी बातें बाहर की दुनिया तक पहुंचा रहा है। यह मीडिया मैनेजर की जिम्मेदारी है। वो हर जगह अपना दखल देते हैं – ड्रेसिंग रूम से लेकर टीम एकादश तक और जश्न के माहौल में।गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के बाद टीम इंडिया के दो वरिष्ठ खिलाड़ियों ने निशांत अरोड़ा को लेकर अपनी नाराज़गी जताई है। उनका कहना था कि अरोड़ा ड्रेसिंग रूम की बातचीत में कुछ ज्यादा ही रहते हैं और फिर उन बातों को अनुराग ठाकुर तक पहुंचाते हैं।

 

 

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com