Friday , January 3 2025

B’Day SPL: इन 10 फिल्मों से चमका अभिषेक बच्चन का करियर

अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के एक ऐसे हीरो हैं जिन्हें उनकी हिट फिल्मों के लिए कम लेकिन फ्लॉप फिल्मों के लिए लोग ज्यादा याद करते हैं। एक वक्त तो ऐसा भी था जब उनकी फिल्में एक बाद एक करके फ्लॉप हो रहीं थीं। लेकिन उनकी कई ऐसी फिल्में भी रही हैं जो ना सिर्फ हिट रहीं बल्कि उनमें उनकी एक्टिंग को भी काफी सराहा गया। उनकी एक फिल्म को तो नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है।
‘गुरु’ अभिषेक बच्चन की एक ऐसी फिल्म रही जिसने उनके करियर को ना सिर्फ नई ऊंचाईयां दीं बल्कि उनके करियर के लिए एक मील का पत्थर भी साबित हुईं। इस फिल्म में उनकी जोड़ी ऐश्वर्या राय के साथ थी, जो असल जिंदगी में अब उनकी पत्नी हैं। ये फिल्म धीरूभाई अंबानी की जिंदगी से इंस्पायर्ड थी जिसमें अभिषेक ने लीड किरदार निभाया था। इसे ना सिर्फ 2007 के कांस फिल्म फेस्टीवल में दिखाया गया बल्कि इसे कई अवॉर्ड भी मिले।

2004 में आई ‘युवा’ में अभिषेक बच्चन के अलावा अजय देवगन, विवेक ओबोरॉय, सोनू सूद, करीना कपूर, रानी मुखर्जी और ईशा देओल थे। मल्टीस्टारर फिल्म होने के बावजूद भी इस फिल्म में अभिषेक के किरदार को नोटिस किया गया और उसकी काफी तारीफें भी हुईं। इसमें अभिषेक ने लल्लन सिंह नाम के एक बदमाश का किरदार निभाया था जो अपनी पत्नी से प्यार भी करता है और गाली भी देता है।

‘बंटी और बबली’ फिल्म भी अभिषेक बच्चन की बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती है। 2005 में आई इस फिल्म में अभिषेक के अलावा रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में ऐश्नर्या राय का एक आइटम नंबर भी था जो काफी हिट रहा।

साल 2005 में ही आई उनकी एक और फिल्म काफी हिट रही। ये फिल्म थी ‘सरकार’, जिसमें उनके अलावा अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और अनुपम खेर जैसे कलाकार थे। इस फिल्म में बाकी कलाकारों के अलावा अभिषेक बच्चन के किरदार को भी काफी सराहा गया।

 

 

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com