Sunday , January 5 2025

ईडी की कार्रवाई से राकांपा नेता भुजबल नासिक में हुए बेघर

bhuमुंबई। राकांपा नेता व पूर्व उप मुख्यमंत्री छगन भुजबल की परेशानियां लगातार बढती जा रही हैं। करोडों रुपए के भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार भुजबल की करोडों रूपए की संपत्ति को ईडी ने नासिक से जब्त कर लिया है। अब भुजबल नासिक में बेघर हो गए हैं। गौरतलब है कि राकांपा नेता व पूर्व उप मुख्यमंत्री छगन भुजबल को गत मार्च माह में ईडी ने गिरफ्तार किया था। इसके पहले ईडी ने उनके भतीजे समीर भुजबल को भी भारी भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। उल्लेखनीय है कि ईडी ने 860 करोड रूपए के घोटाले के आरोप में भुजबल को गिरफ्तार किया था, तभी से ही वे आर्थर रोड जेल में बंद हैं।बताया जाता है कि ईडी ने दो आपराधिक मामले दर्ज करके भुजबल की करोडों रूपए की संपत्ति को जब्त करने का कार्य शुरू किया है। ईडी के अनुसार भुजबल के पिता की केवल साढे तीन एकड जमीन थी। बाकी जमीन को भुजबल ने खरीदकर उस पर आलीशान महल बनवाया था। भुजबल ने करोडों की संपत्ति अर्जित कर ली थी जिस पर अब ईडी द्वारा कार्रवाई करके जब्त किया जा रहा है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com