जम्मू। जम्मू एयरपोर्ट में युवक को महिला पर्यटक के साथ छेड़खानी करने और उसका वीड़ियो बनाने के आरोप में गिरफतार किया गया। युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार गुडगांव की रहने वाली 25 वर्षीय युवती ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि एयरपोर्ट के वेटिंग हाल में एक कांउटर पर काम करने वाला एक युवक उसे काफी समय से घूर रहा था। पहले तो उसने युवक की हरकतों को नजरअंदाज कर दिया। कुछ समय बाद उसने देखा कि युवक उसकी वीडियो बना रहा था। उसने जब युवक से इस बारे में पूछा तो वह बदतमीजी करने लगा। पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। युवक पहचान नरेश कुमार पुत्र रिहाड़ी के रूप में हुई है।