Friday , January 3 2025

ईरानी राष्ट्रपति के विवादित बोल- दुनियाभर के मुस्लिम अमेरिका के विरूद्ध एक हों

तेहरान. पिछले कुछ दिनों से ईरान और अमेरिका के बीच में बहुत मनमुटाव चल रहा है और अमेरिका एक के बाद एक कर के ईरान पर कई तरह के प्रतिबन्ध लगाते जा रहा है और अब ईरान ने भी इसका जवाब अपने तरीके से देना शुरू कर चूका है. ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को इस मामले में युद्ध जैसे हालातों के लिए धमका चुके है और अब उन्होंने एक और ऐसा बयान दे दिया है जिससे दुनिया में शांति का माहौल बिगड़ सकता है. 

दरअसल ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने हाल ही में एक बयान दे कर विश्व भर के मुसलमानों अमेरिका के खिलाफ भड़काने का प्रयास किया है. उन्होंने अपने इस बयान में दुनिया के सभी मुस्लिमों को आह्वान करते हुए कहा है कि वो अमेरिका के विरूद्ध एक हो जाए. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि सऊदी के सभी नागरिक उनके भाई है और उन्हें तेहरान से डरने की कोई अव्यशकता नहीं है क्योंकि उनकी हर लड़ाई में ईरान उनके साथ खड़ा है. 

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कुछ समय पहले ही ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते को तोड़ते हुए खुद को इस समझौते से बहार ला लिया है और इसके बाद से ही दोनों देशो के बीच कड़वाहट भी बढ़नी शुरू हो गई. इसके बाद अमेरिका ने कई देशों पर ईरान से तेल खरीदने पर प्रतिबन्ध लगा दिया था जिससे ईरान को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com