देहरादून। उत्तराखण्ड में डेंगू का प्रकोप दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। अब तक प्रदेश में डेंगू के मरीजों की संख्या 200 के पास पहुंंच गई है। जिसमें सबसे अधिक संख्या प्रदेश की राजधानी देहरादून में बतायी गई है। गत दिवस को 10 और लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है, इनमें पथरीबाग के छह, लक्खीबाग के दो और देहराखास व सहस्त्रधारा रोड के एक-एक मरीज शामिल है। डेंगू का सबसे ज्यादा प्रकोप पथरीबाग इलाके में है।
गौरतलब हो कि शहर के पथरीबाग क्षेत्र में बीते 15 जुलाई से दो अगस्त के बीच 961 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए गए थें। इनमें कुल 135 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है।