Friday , January 3 2025

उत्तर कोरिया ‘जवाबी हमला’ करने को तैयार

uterपोर्लामर । प्योंगयांग के हालिया परमाणु परीक्षण से उपजे तनाव के बीच उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री ने कहा है कि वह अमरीका द्वारा जारी ‘उकसावे’ की कार्रवाई पर जवाबी हमला करने को तैयार है । उत्तरी कोरिया के विदेश मंत्री री योंग हो ने कल वेनेजुएला में ‘नॉन अलाइंड मूवमेंट’ की बैठक में कहा, ‘‘कोरियाई जनता ने संकेेत दिया है कि हम दुश्मनों की उकसावे की कार्रवाई पर जवाबी हमला करने के लिए तैयार हैं ।’’यह चेतावनी मंगलवार को एक बल प्रदर्शन के दौरान दो अमरीकी सुपरसोनिक विमानों द्वारा दक्षिण कोरिया के उपर उड़ान भरने के बाद आई है । उत्तर कोरिया ने पिछले सप्ताह अपना पांचवां और अभी तक का सबसे शक्तिशाली परमाणु परीक्षण किया था । री ने कहा कि वाशिंगटन से मिल रही ‘धमकियों’ के जवाब में यह परमाणु परीक्षण जरूरी थे । री ने एक द्विभाषिए के जरिए कहा, ‘‘अमरीका की आेर से लगातार मिल रही धमकियों के मद्देनजर यह अपरिहार्य हो गया था कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सबकुछ करने के बाद उत्तर कोरिया परमाणु आयुध के विकल्प का प्रयोग करेगा ।’’उन्होंने परमाणु परीक्षणों को प्रायद्वीप पर अमरीकी सैन्य अभ्यासों के जवाब में ‘‘वैध’’ रक्षा नीति का हिस्सा बताया ।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com