Wednesday , May 1 2024

उत्तर-पश्चिम में पुराने नदी मार्ग का अध्य्यन कर रही है सरकार

10_05_2016-10manjaraनई दिल्ली। सरकार ने सोमवार को बताया कि उसने देश और महाराष्ट्र में सूख चुकी नदियों का पता लगाने के लिए कोई सर्वे नहीं कराया है। हालांकि इसरो की सहायता से सरकार उत्तर पश्चिम क्षेत्र में पैलियो चैनल (पुरानी नदी मार्ग) को लेकर अध्य्यन कर रही है। केन्द्रीय जलसंसाधन, नदी विकास और गंगा पुनर्रुधार मंत्री उमाभारती ने सोमवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि एक पुराना नदी मार्ग है जो हिमालय और अरावली की पहाड़ियों से शुरु होता हुआ दक्षिण में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात से होकर गुजरता है। 
अभी इस बात पर अध्य्यन किया जा रहा है कि क्या नदी सूख गई थी, या उसने रास्ता बदला था और किसी अन्य नदी धारा में मिल गई थी।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकारें, एएसआई, इसरो, केन्द्रीय भूजल बोर्ड (सीजीडब्ल्यूबी), जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय मिलकर इस नदी मार्ग का नक्शा तैयार करने और इसके नीचे किसी जलप्रवाह को खोजने का प्रयास कर रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com