दिल्ली । दिल्ली में राजौरी गार्डन सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे गुरुवार को आ गए। आप के खराब प्रदर्शन पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि लोगों में जरनैल सिंह के इस्तीफे को लेकर नाराजगी थी, लेकिन राजौरी गार्डन के नतीजों को पूरी दिल्ली के नतीजे न समझा जाए। बता दें कि सीट से बीजेपी के मनजिंदर सिंह सिरसा ने 14 हजार वोटों से जीत दर्ज की है।
उपमुख्यमंत्री ने राजौरी गार्डन सीट पर पार्टी की हार के बाद भी आने वाले नगर निगम चुनावों में पार्टी की जीत का दम भरा है। उन्होंने कहा, ”राजौरी गार्डन सीट के नतीजों का असर एमसीडी चुनाव पर नहीं पड़ेगा। हमने यहां के लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने किसी और पार्टी को चुना। हम इलाके की भलाई के लिए आगे भी काम करते रहेंगे।”
राजौरी गार्डन सीट पर बीजेपी-अकाली दल उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार दूसरे नंबर पर हैं। यह सीट पहले आम आदमी पार्टी के जरनैल सिंह के पास थी, लेकिन पंजाब में चुनाव लड़ने के लिए जरनैल सिंह ने यहां से इस्तीफा दे दिया था।
आम आदमी पार्टी उम्मीदवार हरजीत सिंह को यहां 13.11 प्रतिशत वोट शेयर के साथ कुल 10243 वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेस की मीनाक्षी चंदेला को 33.23 फीसदी वोटों के साथ 25950 वोट मिले हैं। बीजेपी उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट हांसिल करते हुए करीब 40 हजार वोटों के साथ जीत दर्ज की है।
राजौरी गार्डन सीट पर 9 अप्रैल को हुए चुनाव में 47 प्रतिशत लोगों ने वोट दिए थे। यह वोट प्रतिशत 2015 के मुकाबले काफी कम था। 2015 में 72 प्रतिशत लोगों ने अपने मत का इस्तेमाल किया था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal