Friday , January 3 2025

राघवेन्द्र सिंह बने प्रदेश के नए महाधिवक्ता

लखनऊ। राज्यपाल राम नाईक ने गुरुवार को प्रदेश के नए महाधिवक्ता के पद पर राघवेन्द्र सिंह को नियुक्त किया है। इसके साथ ही राज्यपाल ने पुराने प्रदेश के महाधिवक्ता विजय महादुर सिंह का त्यागपत्र स्वीकार किया है। महाधिवक्ता के पद के बारे में दोनों ही निर्णय राज्यपाल ने अपराह्न किया है।

राज्यपाल के महाधिवक्ता के पद पर राघवेन्द्र सिंह की नियुक्ति किए जाने के बाद राज्य सरकार के मुख्यसचिव राहुल भटनागर ने औपचारिक अधिसूसचना कर दी है। प्रदेश के नए महाधिवक्ता के पद श्री सिह की नियुक्ति के बाद अब जल्द ही प्रदेश के उपमहाधिवक्ताओं , राज्य स्टैंडिंग कौंसिल के सदस्यो तथा जिला अदालतों में तैनात होने स्टैंडिंग कौसिल के पदों पर नियुक्ति किए जाने की संभावना है। इन सभी पदों के लिए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने नामों को फाइनल करके राज्य सरकार के पास भेज दिया है।

प्रदेश के महाधिवक्ता के पद पर नियुक्ति को लेकर पिछले करीब पन्द्रह दिनों से नामों को अन्तिम रुप देने के बारे में रस्साकशी चल रही थी । ऐसा इसलिए भी रहा कि भाजपा की प्रदेश अधिवक्ता परिषद शशि प्रकाश के पक्ष में थी जबकि रविकान्त के पक्ष में केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली लाबिंग कर रहे थे किन्तु पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने बीच का रास्ता निकाल कर राघवेन्द्र सिंह के नाम को अन्तिम रुप दे दिया जिनके महाधिवक्ता बनाए जाने के बारे में राज्यपाल ने अपनी संस्तुति दे दी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com