नई दिल्ली। उरी सेक्टर में एलओसी के निकट मंगलवार दोपहर बाद सीमापार से गोलीबारी शुरू हुई। जिसकी जवाबी कार्रवाई में भारतीय जवानो ने 10 आतंकियों को मार गिराया है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक दोनों ओर से फायरिंग जारी है। बताते चले कि दो दिन पहले रविवार को तड़के उरी में सैन्ये शिविर में पकिस्तान से आए चार आतंकियों के हमले में सेना के 22 जवान घायल हो गए थे तथा 18 जवान शहीद हो गए थे। सेना ने भी चार आतंकवादियो को ढेर कर दिया था ।