कानपुर। जिले के सचेंडी थाना क्षेत्र में चकरपुर मंडी से खरीददारी कर लौट रहे बाइक सवार चाचा-भतीजे को ट्रक ने रौंद दिया। मौके पर दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेज दिया।
बिठूर के बैकुण्ठपुर में रहने वाले जाबिर अली का बेटा बिल्लू (20) बड़े भाई शाकिर अली के बेटे शाहरूख के साथ सब्जी का कारोबार करता था। दोनों मंगलवार सुबह सब्जी की खरीददारी के लिए चकरपुर मंडी गए थे। लौटते समय सचेंडी थाना क्षेत्र स्थित पाण्डु नदी पुल के पास पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से भाग निकला। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे एसओ प्रदीप सिंह फोर्स के साथ पहुंचे और मृतकों की शिनाख्त करते हुए परिजनों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज फरार चालक व ट्रक की तलाश शुरू कर दी है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal