Sunday , April 28 2024

एंजेला मर्केल की सहयोगी के चौथे कार्यकाल की संभावना बढ़ी

जर्मनी की सत्ताधारी पार्टी के नेतृत्व के संघर्ष में अपनी करीबी नेता की जीत से एंजेला मर्केल के लिए चौथे कार्यकाल की संभावना प्रबल हो गयी है। यहां बता दें कि दुनिया की सबसे प्रभावशाली महिला को 2019 में नयी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। बता दें​ कि मर्केल 64 की पार्टी क्रिश्चियन डेमोक्रेट यूनियन सीडीयू का सम्मेलन शनिवार को हैमबर्ग में संपन्न हुआ। वहीं बता दें कि इसमें एनाग्रेट क्रेंप कैरेनबावर पार्टी की नयी नेता चुनी गयीं. वह 18 वर्षों से इस पद पर काबिज मर्केल का स्थान लेंगी।

वहीं बता दें कि स्थानीय मीडिया ने एनाग्रेट क्रेंप कैरेनबावर को मिनी मर्केल की संज्ञा दी है और अब वह देश के अगले आम चुनाव में जर्मनी की सबसे पार्टी का नेतृत्व करेंगी। अगला चुनाव 2021 में होना है। कई चुनावी हारों के बाद मर्केल ने अक्टूबर में घोषणा की थी कि वह पार्टी प्रमुख के लिए मैदान में नहीं उतरेंगी।

गौरतलब है कि मर्केल के चांसलर पद से हटने के बाद एनाग्रेट क्रेंप कैरेनबावर के चांसलर बनने की भी संभावना बढ़ गयी है। फोर्ब्स ने एक बार फिर जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को दुनिया की सबसे प्रभावशाली महिला घोषित किया है, सीडीयू सम्मेलन में एनाग्रेंट क्रेंप ने करोड़पति कारोबारी फ्रेड्रिक मर्ज़ को एक करीबी मुकाबले में पराजित किया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com