गोण्डा। नेपाल के रास्ते से गोण्डा जिले में तस्करी कर लायी गयी एक करोड़ रूपये कीमत की हेरोइन को स्थानीय पुलिस ने चार तस्करों की गिरफ्तारी के बाद बरामद किया है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में हेरोइन की मांग बढ़ने के बाद से तस्करी करने वाले गिरोहों की तादाद बढ़ती जा रही है। गोंडा में हेरोइन की तस्करी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों संदीप, प्रशांत, सावन और अंकित को हिरासत में लिया गया है। मुखबिर की सूचना पर इन्हें परसपुर थाना पुलिस ने कस्बा बाजार से गिरफ्तार किया तो इनकी तलाशी में नौ सौ ग्राम हेरोइन बरामद हो गयी।गोंडा के एसपी सुधीर कुमार ने बताया कि पकड़ी गयी हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ के करीब है। नेपाल के रास्ते हेरोइन तस्करी करने वाले गिरोह के पीछे पुलिस लगी हुई थी और लम्बे समय से मुखबिर तंत्र इनके पीछे था। सभी तस्करों को विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करते हुये जेल भेजा जा रहा है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal