जम्मू। उत्तरी कश्मीर के बांडीपौरा में एक बीकन गाड़ी के खाई में गिरने की वजह से सात लोगों की मौत हो गई है जबकि 9 लोग घायल हो गये हैं।
बांडीपौरा में एक बीकन गाडी 17 से 18 मजदूरों को बांनडीपौरा से गुरेज़ लेकर जा रही थी कि बीती देर रात तरगबाल के पास गाड़ी चालक के नियंत्रण से बाहर हो गयी तथा एक गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 9 लोग घायल हो गये। सभी घायलों को उपचार के लिए श्रीनगर अस्पताल ले जाया गया है।
वहीं दूसरी तरफ वाहन का चालक अभी तक मिल नहीं पाया है। माना जा रहा है कि उसकी भी मौत हो गई है। इस हादसे में मरने वालों की पहचान मधु हरमान, जसू हरमान, सीबू मूरान, पागन मूरान, चानू हरनाम, किसूम मारमू पिता प्रभात मारमू सभी निवासी झारखंड़ तथा मंजूर एहमद (35) पिता मोहम्मद रफीक खान, निवासी तनघात बांडीपौरा के रूप में हुई है। पुलिस तथा राहत तथा बचाव दल ने मौके पर पहुंच सभी को खाई से निकाल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।