Thursday , January 9 2025

एक करोड़ ममता बनर्जी भी नहीं कर सकतीं बंगाल को कांग्रेस मुक्त

mamtaमालदा। एक करोड़ ममता बनर्जी के आने के बाद भी बंगाल कांग्रेस मुक्त नहीं होगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विपक्ष विहीन बंगाल चाहती है। वह विपक्ष को शून्य करना चाहती है। 211 सीट पाने के बाद भी उनका लोभ शांत नहीं हुआ। बंगाल में सत्तारूढ पार्टी, प्रशासन और पुलिसिया संत्रास चल रहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर यह कटाक्ष प्रदेश कांग्रेस के सभापति अधीर चौधरी ने किया। सोमवार को मालदा कॉलेज के आडिटोरियम में एक सभा को संबोधित कर रहें थें।मालदा जिला परिषद के संबंध में उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस पंचायत सदस्यों को प्रलोभन से, डरा-धमका अपने पार्टी में शामिल कर रही है। विपक्ष को तोडने का साजिश चल रही है। आज की सभा में मालदा की सांसद मौसम नूर, सांसद आबू हुसैन खान चौधरी (डालू), विधायक सबिना यास्मितन, समर मुखर्जी आसीफ महबूत, मोस्ताक आलम आदि उपस्थित थें।प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर चौधरी ने कहा कि सिंगूर को लेकर जिस तरह से तृणमूल प्रचार कर रही है। ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री स्वयं सुप्रीम कोर्ट में बैठकर विचार दे रही है। सिंगूर को लेकर केवल तृणमूल ने संघर्ष नहीं किया बल्कि कांग्रेस तथा विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों ने आंदोलन किया। वहां पर आज तक कोई कल-कारखाना नहीं खोला गया। सुनने में आया है कि सिंगूर आंदोलन को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। फिर सारदा घोटाला, नारदा स्टिंग को भी पाठ्यक्रम में शामिल करना चाहिए। यह भी ऐतिहासिक घटना है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com