रांची/खूंटी। पुलिस ने कुख्यात अपराधी सुईया साहू उर्फ दिलेश्वर को उड़ीसा के मयूरभंज से गिरफ्तार किया है। खूंटी एसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी रांची के लापुंग थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इसके विरुद्ध दर्जनों कांड विभिन्न थानों में दर्ज है। इसके विरुद्ध खूंटी के शराब व्यवसायी वीरेन्द्र जयसवाल की हत्या करने, मूरहू थाने में पांच मामले, कर्रा थाने में चार मामले और लांपुग थाने में तीन मामले दर्ज है। वह आर्म्स एक्ट, हत्या, लेवी, अपहरण सहित कई मामलों में वांछित था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal