दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया जल्द अपना Nokia 9 PureView स्मार्टफोन पेश करने वाली है. लगातार इसकी नए-नई तस्वीरें सामने आ रही है वहीं अब इसकी और तस्वीरें सामने आई है. बता दें कि नई तस्वीर में फ़ोन काफी शानदार नजर आ रहा है. स्मार्टफोन बाजार में अभी तक सभी बड़ी कंपनियों ने तीन रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है, वहीं अब नोकिया के भी यही तैयारी है.
नोकिया का यह स्मार्टफोन तीन रियर कैमरे के साथ आएगा. इसी क्रम में अब Nokia ने भी कदम बढ़ा दिया है. कहा जा रहा है कि कंपनी इसे अगले साल जनवरी 2019 के आखिरी हफ्ते में लॉन्च कर सकती है. इसे लेकर लगातार ख़बरें जोर पकड़ रही है.
कंपनी के प्रबंधक ने दावा किया था कि कैमरे में आ रहे कुछ प्रोडक्शन संबंधित समस्याओं की वजह से लॉन्च में देरी हो रही है. पहले इसकी लॉन्चिंग को लेकर खबरें थी कि यह दिसंबर 2018 में लॉन्च होगा. फ़ोन की नई फोटो पर ‘one month’ लिखा नजर आ रहा है जो इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि Nokia 9 PureView को अगले महीने लॉन्च किया जाना है. लीक तस्वीर में नोकिया 9 फोन के फ्रंट पैनल पर बड़ा सेल्फी कैमरा और बिना नॉच वाला डिस्प्ले है. कहा जा रहा है कि कंपनी इस फ़ोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर देगी.