Friday , January 3 2025

एक बार फिर विराट साबित हुई जियो, 399 रु का प्लान 300 रु से भी कम में उपलब्ध

काफी कम समय में ही देश की नंबर वन टेलिकॉम नेटवर्क कंपनी बन गई रिलायंस जियो ने नए साल से पहले ही ग्राहकों को अपनी तरफ तेजी से आकर्षित करना शुरू कर दिया है. बता दें कि हमेशा की तरह जियो ने फिर से एक बार नया और धमाकेदार ऑफर पेश दिया है, जिसने क्रिसमस के बाद मार्केट में तहलका मचा दिया है.  

आपको इस बात की जानकारी भी दे दें कि इसके पहले भी जियो ने कई बड़े ऑफर वाले प्लान लांच किये है जि ने ग्राहकों को जियो का दीवाना बना दिया है. जबकि इससे पहले हाल ही में जियो कंपनी ने 303 रूपये का प्लान लांच किया था जिसमें ग्राहकों को 2GB डाटा और हर दिन अनलिमिटेड कालिंग और हर दिन 100 मैसेज की सुविधा दी जाती है. इसकी वैधता कुल 3 माह के लिए है.

जियो ने फिर 125 रूपये और 67 रूपये का प्लान लांच किया था जिसकी वैधता 30 दिन के लिए है और कंपनी के इन दोनों ही प्लान में 30 दिन तक अनलिमिटेड कालिंग और 100 मैसेज की सुविधा ग्राहकों को मिलती है. जबकि अब कंपनी ने नए साल पर  399 रूपये वाले प्लान में भारी छूट देने का निर्णय भी किया है. जियो के प्लान के हिसाब से ज्यादा-तर ग्राहकों की सेवा साल के दिसंबर महीने में समाप्त हो रही है,इस लिए कंपनी ने 399 रूपये के 84 दिन वैधता वाले प्लान को 299 रूपये में देने का मन बना लिया है.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com