Friday , January 3 2025

जल्द आ सकता है XIAOMI POCO F2, मिली यह बड़ी जानकारी

इन दिनों बाजार में शाओमी का पोको F1 स्मार्टपगहोंए काफी धूम मचा रहा है वहीं अब ख़बरें है कि कंपनी जल्द ही इसका अपग्रेडेड वर्जन भी पेश कर सकती है. इसके अपग्रेडेड वर्जन का नाम Poco F2 होगा. कहा जा रहा है कि कंपनी इसे अगले साल पेश कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, लॉन्च से पहले इस हैंडसेट के फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं.

बता दें कि Poco F2 फोन स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9.0 पाई को सपोर्ट कर सकता है. बता दें कि लीक्स से इस तरह की जानकारी मिल सकी है. इससे पहले कंपनी ने अगस्त 2018 में Poco F1 को पेश कर चुकी है. लॉन्चिंग के समय इसकी कीमत 20,999 रुपये रखी गई थी.

लिस्टिंग के अनुसार, Poco F2 फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर काम करने में सक्षम रहेगा. जबकि इसके पहले लॉन्च हुए Poco F1 सेलफोन को कुछ दिनों पहले ही एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित मीयूआई 10 अपग्रेड मिल चुका था. कंपनी ने इस फोन को स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया था. वहीं इस नए फ़ोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दे सकती है. ख़बरें है कि Poco F2 फोन 6 जीबी रैम, 8 जीबी रैम वेरिएंट में लॉन्च होने वाला है.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com