जम्मू। कश्मीर घाटी में जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रदर्शनकारी की मौत तथा बीती देर रात श्रीनगर में एक बैंक गार्ड की मौत के बाद श्रीनगर में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। पुलवामा जिले के लैथपौरा में एक एड़ीसी की गाडी पर प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया जिसमें बचाव के तौर पर उनके सुरक्षा कर्मी ने प्रदर्शनकारी पर गोली चला दी जिसमें एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई तथा एक घायल हो गया।
वहीं एक एटीएम गार्ड की भी श्रीनगर शहर के चटटाबल क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार गार्ड पर हमला किया गया तथा उसे किसी तेजधार हथियार से मारा गया है। वहीं गार्ड की मौत के विरोध में चाटटाबल में भारी संख्या में लोगों ने जमा होकर नारेबाजी शुरू कर दी है। दक्षिण कश्मीर में कर्फ्यूू तथा बाकी हिस्सों में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रतिबंध जारी हैं। बीते दो दिनों से घाटी में थोड़ा सुधार आने लगा था तथा सड़कों पर वाहन लोगों की भी आवाजाही देखने को मिल रही थी। मगर आज प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए श्रीनगर तथा घाटी के दूसरे क्षेत्रों में प्रतिबंध लगाये गये हैं तथा पुलिस व पैरा मिलिट्री सीआरपीएफ को तैनात किया गया है। अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी, मीरवाइज उमर फारूख और यासीन मलिक सहित अन्य अलगाववादी नेता अभी नजरबंद व हिरासत में हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal