Wednesday , May 1 2024

असम बाढ़ राहत के लिए आगे आए पीएसयू, दिए 15 करोड़

download (3)गुवाहाटी। देश के सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी प्रतिष्ठान तेल व प्राकृतक गैस आयोग, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, ऑयल इंडिया लिमिटेड, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि., हिंदुस्तान गैस ऑथरिटी ऑफ इंडिया लि. एवं नुमलीगढ़ रिफाइनरी लि. ने मुख्यमंत्री राहत कोष में कुल 15 करोड़ रुपए का अनुदान प्रदान किया।

केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र प्रधान की अगुवाई में राज्य के बाढ़-पीड़ितों की मदद के लिए देश के तेल क्षेत्र के इन अग्रणी प्रतिष्ठानों ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए यह अनुदान प्रदान किया। असम सचिवालय के मुख्यमंत्री कार्यालय में बीते कल मंगलवार की शाम को तेल क्षेत्र के शीर्ष प्रतिष्ठानों के शीर्ष अधिकारियों ने मुख्यमंत्री सार्वनंद सोनोवाल से भेंट कर मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए प्रदान किए अनुदान का चेक औपचारिक रूप से उन्हें प्रदान किया। दूसरी ओर मुख्यमंत्री सोनोवाल ने राज्य के बाढ़-पीड़ितों के लिए देश के तेल क्षेत्र के अग्रणी प्रतिष्ठानों की ओर से प्रदान किए गए अनुदान के लिए धन्यवाद व्यक्त किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं पेट्रोलियम मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com