Friday , January 3 2025

तीन शावकों के जन्म के साथ बाघों का कुनबा बढ़ा

unnamed (6)पन्ना। बाघ पुर्नस्थापना के बाद से ही बाघों का पन्ना टाइगर रिजर्व में कुनबा बढ़ता जा रहा है, जिससे जिले में हर्ष का वातावरण बना है। पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ पुर्नस्थापना के समय वर्ष 2009 में लाई गई बाघिन टी-1 ने तीन शावकों को जन्म देकर जहां बाघों का कुनबा बढ़ाया, वहीं पन्ना टाइगर रिजर्व में खुशी का माहौल व्याप्त है। 
क्षेत्र संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व से प्राप्त जानकारी के अनुसार पन्ना बाघ पुर्नस्थापना के लिए बांधवगढ से प्रथम बाघिन टी-1 लायी गयी थी। इस बाघिन द्वारा 5वीं बार संतानों को जन्म दिया गया। हाल ही में इस बाघिन ने मडला परिक्षेत्र में 3 नवजात शावकों को जन्म दिया, जिन्हें परिक्षेत्र में प्रत्यक्ष रूप में देखे जाने से खुशी की लहर पार्क प्रबंधन में दौड़ गयी है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com