वाराणसी। हज यात्रा को काशी से काबा की पहली उड़ान गुरुवार से है। सउदी एअर लाइन्स के नाज एयरवेज से पहले जत्थे की उड़ान होगी। 300 यात्री पवित्र शहर मक्का के लिए प्रस्थान करेंगे। इस पहली खेप में वाराणसी समेत 16 जिलों गाजीपुर, जौनपुर, मऊ, आजमगढ़, भदोही, मिर्जापुर, इलाहाबाद, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कौशांबी, महाराजगंज, चंदौली, सोनभद्र व कुशीनगर के जायरीन काबा की उड़ान भरेंगे। गोरखपुर और इलाहाबाद के यात्रियों की संख्या अधिक है।
बुधवार को यह जानकारी चैकाघाट सांस्कृतिक संकुल में बने हज हाउस में कमेटी के डाॅ. अकबर अली ने दी। ख़बरों के मुताबिक गुरूवार से शुरू मुकद्दस हज यात्रा 14 अगस्त तक जारी रहेगी। प्रातः 9 बजे से यात्रियों का जत्था बाबतपुर एअरपोर्ट के लिए रवाना होगा। हजयात्री और उनके परिजन समय से सभी आवश्यक कागजात और अन्य सामान लेकर अस्थायी हज हाउस पहुंच जाय। बुधवार से जायरीनों के ठहरने की व्यवस्था शुरू है। सेंट्रल हज कमेटी के सदस्य डाॅ. इफ्तेखार जावेद के अनुसार जायरीन को अस्थाई टेंट लगाकर ठहराया जा रहा है। लेकिन अफसोस की बात हैं कि काशी से काबा के मुकद्दस सफर पर जाने वाले जायरीन की व्यवस्था में हर साल कटौती की जा रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal