Sunday , April 28 2024

एयरटेल ने निकाले 5 नए स्मार्ट प्रीपेड प्लान्स, 84 दिन तक की वैलिडिटी मिलेगी

एयरटेल ने हाल ही में अपने यूर्ज़स के लिए 5 नए प्लान्स निकाले है. इन प्लान्स में यूर्ज़स को 100 एमबी डाटा से लेकर 2 जीबी तक का डाटा दिया जायेगा, जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों से लेकर 84 दिनों तक की रहेगी. इससे पहले, एयरटेल ने सितम्बर में अपने यूजर्स के लिए 6 आकर्षक स्मार्ट प्रीपेड प्लान्स निकाले थे. इन प्लान्स की कीमत 25 रुपये से लेकर 245 रुपये तक थी. जिसमे उसकी वैधता न्यूनतम 28 दिनों से लेकर 84 दिनों तक की थी. इन प्लान्स के तहत यूर्ज़स को न्यूनतम 100 एमबी और अधिकतम 2 जीबी डाटा दिया गया था.

34 रुपये का एयरटेल स्मार्ट रिचार्ज
यह एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान है जो कि 28 दिनों की वैधता, 100 एमबी डाटा और 25.66 रुपये का टॉकटाइम देता है. घरेलू नेटवर्क में कॉल करते समय आउटगोइंग कॉल 2.5 पैसे प्रति सेकेंड चार्ज किया जाएगा. इस प्लान में 28 दिनों की वैधता भी शामिल है, लेकिन घरेलू नेटवर्क के भीतर आउटगोइंग कॉल का रेट एक पैसा प्रति सेकंड से थोड़ा सस्ता है. साथ ही साथ इस प्लान में 200 एमबी डाटा के साथ 54 रुपये का टॉकटाइम भी मिलेगा।

94 रुपये का एयरटेल स्मार्ट रिचार्ज
पिछले 34 और 64 रुपये वाले प्लान्स की तरह इस प्लान में भी 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में उपयोगकर्ताओं को 500 एमबी डाटा के साथ 94 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा. इस प्लान की खास बात यह है कि होम नेटवर्क में आउटगोइंग कॉल करने पर कॉल रेट केवल 30 पैसा प्रति मिनट चार्ज किया जायेगा.

इस प्लान में पिछले प्लान्स से ज़ादा वैलिडिटी मिलती है. इसमें 42 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और होम नेटवर्क में आउटगोइंग कॉल करने पर कॉल रेट केवल 30 पैसा पर मिनट चार्ज किया जायेगा. एयरटेल ने इस प्लान में 144 रुपये के साथ साथ 1GB 3G/4G डाटा भी दिया है.

244 रुपये का एयरटेल स्मार्ट रिचार्ज
244 रुपये के इस महा प्लान में यूर्ज़स को 84 दिन की वैलिडिटी के साथ-साथ 244 रुपये का टॉकटाइम भी मिलता है. इस प्लान में 2GB 3G/4G डाटा के साथ-साथ आउटगोइंग कॉल पर 30 पैसा प्रति मिनट कॉल रेट चार्ज किया जाएगा.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com