बुलंदशहर। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि देशभर में 400 अत्याधुनिक स्टेशन बनाये जायेंगे। इन रेलवे स्टेशनों को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जायेगा। प्रथम चरण में अयोध्या, द्वारिका और अजमेर के रेलवे स्टेशन विकसित किये जायेंगे। इन स्टेशनों पर शाॅपिंग माॅल भी बनेंगे।
रेल मंत्री मंगलवार को बुलंदशहर जनपद के खुर्जा जंक्शन में देश के पहले सेन्ट्रलाइज्ड ट्रेफिक कंट्रोल सिस्टम के उद्घाटन मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।रेलमंत्री ने कहा कि भारतीय रेल विश्व की सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है। पिछली सरकारों में जो सुविधाये जनता को नहीं मिली वह सुुविधाएं इन दो साल में रेलवे में दी गयी है।रेल मंत्री ने कहा कि मोदी की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने और जनता को योजनाओं से लाभ दिलाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सिस्टम टूंडला स्टेशन पर स्थापित किया गया है। गाजियाबाद से इलाहाबाद के बीच 413 किलोमीटर के खंड में ट्रेनो की आवाजाही को यह सिस्टम बेहतर करेगा।
इसके अलावा रेलमंत्री ने अलीगढ़-इटावा खंड के बीच मोबाइल ट्रेन रेडियो कम्युनिकेशन प्रणाली की भी शुरूआत की है। अलीगढ़- गाजियाबाद के बीच हाल ही में तीसरी लाइन पर आटोमेटिक सिग्नल सिस्टम भी शुरू कर दिया गया है। रेलमंत्री ने कहा कि ये छोटा सा कदम है और आज इसकी शुरूवात बुलंदशहर के खुर्जा रेलवे स्टेशन से की गयी है।रेलमंत्री ने कहा कि रेलवे में ज्यादा से ज्यादा निवेश किया जायेगा। इस बार रेलवे को एक करोड का बजट मिलेगा। उन्होंने कहा कि रेलवे में नई चीज लाने की शुरूवात की जा रही है। उन्होंने कहा कि रेलवे को अत्याधुनिक बनाने की शुरूवात यूपी से की जायेगी। इसके लिए यूपी में 800 करोड का निवेश किया जायेगा। साथ ही साथ रेलमंत्री ने कहा कि आईआरसीटीसी के द्वारा छोटे उद्योगों को बढ़ावा दिया जायेगा।
सुरेश प्रभु ने कहा कि आज कुछ नहीं किया तो आने वाले समय में कुछ दिखाई नहीं देगा। पिछली सरकारों ने रेलवे को बेहतर बनाने के लिए कुछ नही किया अगर हमने भी कुछ नही किया तो जनता को कुछ दिखाई भी नही देगा। उन्होंने कहा कि चीजों को नजर अंदाज नहीं किया जायेगा। जनता को रेलवे हर तरह की सुविधाओं का लाभ मिलेगा। रेलमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार ट्रेन की सुविधाओ को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है। रेल में और भी बड़े बदलाव जल्द होने जा रहे है। 2019 तक देश का रेलवे आधुनिकीकरण के लिहाज के विश्व की बेहतरीन सेवाओ में शामिल होगा। रेलमंत्री ने कहा कि भारतीय रेल में हर रोज 600 से 700 करोड यात्री सफर करते है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal