लखनऊ । लखनऊ विश्वविद्यालय में एमएड प्रवेश की चयनित सूची में अब फेरबदल कर दिया गया है। संशोधित सूची में प्रिंसिपल की बेटी का नाम बाहर कर दिया गया है जिन्हें बिना सीट के विभाग ने घपला कर प्रवेश दिया था। इसमें प्रचार्या की बेटी की जगह पर अब 12 वीं रैंक पर मनीश पांडेय का नाम शामिल किया गया है जिसे पहले प्रतिक्षिता में रखा गया था। साथ ही जनरल कैटिगरी में अब 12 की जगह 14 सीटे कर दी गई है। ऐसे में दो अन्य अभ्यर्थियों को मौका मिल गया है। 9 जुलाई को एमएड की चयनित सूची जारी की गई थी जिसकी काउंसलिंग 25 जुलाई से होनी थी। इसमें एजुकेशन विभाग ने एक डिग्री कॉलेज की प्रिंसिपल की बेटी को गलत कोटा लगाकर 12 वीं रैंक पर स्थान दे दिया था। जबकि 12 वीं रैंक के अभ्यर्थी मनीश पांडेय को सूची से बाहर कर दिया था। इस मामले पर कुलपति की ओर से एक जांच समिति गठित की थी। कमिटी ने सूची को गलत ठहराते हुए संशोधन किया है।
दो अगस्त से होगी काउंसलिंग-
संशोधित सूची के साथ ही एमएड का काउंसलिंग शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। इसके तहत लविवि परिसर के चयनित अभ्यर्थियों की कांउसलिंग 2 अगस्त को होगी। वहीं लविवि के सम्बद्ध कॉलेजों में चयनित अभ्यर्थियों की कांउसलिंग 2 अगस्त से 4 अगस्त के बीच होगी । अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में सभी मूल दस्तावेजों के साथ दस हजार रुपये काउंसलिंग फीस साथ लानी होगी। यह काउंसलिंग के बाद अभ्यर्थियों को उसी दिन जमा करनी होगी। पूरी काउंसलिंग लविवि के एजुकेशन विभाग में होगी।