लखनऊ। दयाशंकर सिंह गिरफ्तारी पर रोक लगाने के हाईकोर्ट के निर्णय आने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमलावर है। केवल नसीमुद्दीन सिद्दीकी की गिरफ्तारी की डिमांड कर रही भाजपा पर मामले के साम्प्रदायिक रूप देने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा, ‘‘दयाशंकर सिंह द्वारा दायर याचिका की सुनवाई करने के बाद गिरफ्तारी पर रोक न लगाने का निर्णय स्वागत योग्य है।” उन्होंने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि दयाशंकर सिंह द्वारा की गई अभद्र, अमर्यादित व अशोभनीय टिप्पणी को कोर्ट ने भी मान लिया है। बावजूद इसके उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई। इससे भाजपा-सपा की मिली भगत उजागर हुई है। कोर्ट के निर्णय आने पर अखिलेश सरकार को यह दायित्व है कि वे दयाशंकर की गिरफ्तारी जल्दी करें।