करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को सेंसर बोर्ड की ओर से हरी झंडी मिल चुकी है। खबरों के मुताबिक, सेंसर बोर्ड ने फिल्म को बिना किसी कट और फवाद के रोल के साथ बिना कोई छेड़छाड़ के फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दे दिया है। रोमांस और लव ट्रायएंगल पर बेस्ड इस फिल्म की रिलीज को लेकर अभी भी कई तरह की अटकलें लगाईं जा रही हैं। लेकिन हाल ही में धर्मा प्रोडक्शंस के सीइओ अपूर्व मेहता ने रिलीज को लेकर बयान दिया है।
फॉक्स स्टार और धर्मा प्रोडक्सन द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के बारे में धर्मा प्रोडक्शंस की ओर से यह साफ किया गया है कि फिल्म को सेंसर बोर्ड ने इजाजत दे दी है, वह फिल्म को रिलीज करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने ये भी कहा, ‘फिल्म इस दीवाली दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है, इसे 28 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा।’
फॉक्स स्टार स्टूडियोज के सीइओ विजय सिंह ने भी इस बारे में बात करते हुए कहा, करण की इस फिल्म के जरिए प्यार को एक अनोखे और मॉर्डन अंदाज में बयां करना यकीनन इस दीवाली के मजे को दोगुना करने जैस है। हम फिल्म को 28 अक्टूबर को रिलीज करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस दीवाली को ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के साथ सेलिब्रेट करने से अच्छा कोई और तरीका नहीं हो सकता।’
जबकि सिनेमा ऑनर्स और एग्जिबिटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया इस फिल्म को सिंगल स्क्रीन पर रिलीज ना होने देने की कोशिश में हैं। अगर ऐसा होता है तो फिल्ममेकर्स फिल्म की कलेक्शन को लेकर अच्छा खासा घटा सहना पड़ेगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal