ऑक्सफोर्ड डिक्शनरीज ने शनिवार को ‘नारी शक्ति’ को साल 2018 का हिन्दी शब्द चुना. यहां डिग्गी पैलेस में चल रहे जयपुर साहित्योत्सव (जेएलएफ) में इस बाबत घोषणा की गई. ऑक्सफोर्ड डिक्शनरीज के अनुसार यह शब्द संस्कृत से लिया गया है और इन दिनों अपने हिसाब से जीवन जी रहीं महिलाओं के लिए इस्तेमाल किया जाता है. ऑक्सफोर्ड का यह निर्णय समाज में नारी सम्मान की प्राथमिकता को दर्शाता है.
गणतंत्र दिवस परेड में महिलाओं ने दिखाया शौर्य, झांकियों में दिखी महात्मा गांधी की झलक
आपको बता दे जिस समय जयपुर में चल रहे साहित्य महोत्सव में ऑक्सफोर्ड की तरफ से इस बात की घोषणा की गई ठीक उसी समय गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली के राजपथ में महिला शक्ति का दर्शन भी देश को कराया जा रहा था. ऑक्सफोर्ड ने 2017 में ‘‘आधार’’ को अपना हिन्दी शब्द चुना था.
मोदी सरकार की इस पहल से आने वाले दिनों में 2.25 करोड़ महिलाओं को मिलेगा रोजगार
आक्सफोर्ड ने यह पहल 2017 से ही शुरू की थी. पिछले कुछ वर्षों से देश और दुनिया में महिला शक्ति और महिलाओं के जीवन के उत्थान के लिए जो ठोस कदम उठाए गए हैं ऑक्सफोर्ड ने उन्हीं सब बातों के आधार पर महिला शक्ति को 2018 का वर्ल्ड ऑफ द ईयर चुना है.