Wednesday , January 1 2025

बर्खास्त किए जाने की मांग को लेकर मंत्री गोविंद गावडे ने MGP पर किया पलटवार

गोवा के मंत्री गोविंद गावडे ने मंत्रिमंडल से उन्हें हटाये जाने की मांग उठाने को लेकर सत्तारूढ़ गठबंधन के सहयोगी एमजीपी पर शनिवार को निशाना साधा. बता दें भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली गोवा सरकार में सहयोगी दल महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (एमजीपी) ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि निर्दलीय विधायक गावडे ने उसके नेता तथा मंत्री सुदीन धवलीकर से दुर्व्यवहार किया है. जिस पर एमजीपी (महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी) ने उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की.

मनोहर पर्रिकर की बीमारी का गोवा सरकार के काम-काज पर कोई असर नहीं: श्रीपाद नाइक

एमजीपी के कार्यकारी अध्यक्ष नारायण सावंत ने दावा किया था कि गावडे ने गुरुवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान कुछ मुद्दों पर असहमति को लेकर धवलीकर से दुर्व्यवहार किया था और उनसे गलत तरीके से बात की थी. बता दें शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए गावडे ने कहा था कि सावंत ”एक कुत्ते की तरह है जो केवल यह जानता है कि कैसे भौंका जाता है.” निर्दलीय विधायक ने यह भी कहा कि वह एमजीपी का सामना करने के लिए तैयार हैं और देखते हैं कि एमजीपी उन्हें कैसे मंत्रिमंडल से बाहर निकालती है. 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com