Friday , January 3 2025

ऑफिस पहुंची हिजाब पहनकर महिलाकर्मी,बॉस ने कहा-रिजाइन कर दो

पाकिस्तान में सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी से कहा गया कि या तो वह कार्यस्थल पर हिजाब पहनकर नहीं आए या तो इस्तीफा दे दे. मुस्लिम बहुल देश में इस तरह का यह पहला मामला है. इस घटना के बाद से पूरे पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई, जिसके चलते क्रिएटिव केओस कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाद कादिर को इस्तीफा देना पड़ा. 

महिला को उसके लाइन मैनेजर ने बताया कि वह अपनी नौकरी तभी सुरक्षित रख सकती हैं जब वह वह अपना हिजाब पहनना छोड़ेंगी. कंपनी के अधिकारी ने इस महिला से कहा कि हिजाब पहनने से कंपनी की  छवि खराब होगी. वैसे इस महिला ने कहा कि अगर वह नौकरी छोड़ती है तो उसके पास दो इस्लामी बैंकों में नौकरी के प्रस्ताव हैं. वैसे कंपनी ने इस मामले में एक माफीनामा भी जारी किया है.

वैसे मामले के सामने आने के बाद कंपनी ने उन्हें इस्तीफा वापस लेने और अपनी नौकरी सामान्य रूप से शुरू करने को कहा है. सॉफ्टवेयर कंपनी ने  एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि “कार्यस्थल पर भेदभाव” के आरोप में  मुख्य कार्यकारी अधिकारी कादिर से पद छोड़ने को कहा गया है.

इस मामले के सामने आने के बाद आरोपी कंपनी अधिकारी कादिर ने इस्तीफा दे दिया है. इस संबंध में बोर्ड सदस्यों और सहयोगियों को भेजे गए ईमेल में कादिर ने कहा है कि वह सॉफ्टवेयर कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से इस्तीफा दे रहे हैं.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com