मेलबर्न सानिया मिर्जा अपने सातवें ग्रैंड स्लैम खिताब के और करीब पहुंच गई हैं। सेमीफाइनल में उन्होंने अपने जोड़ीदार इवान डोडिग के साथ मिलकर सैमंथा स्तोसुर और सैम ग्रोथ की जोड़ी को 6-4, 2-6 और 10-5 से हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में जगह बनाई।
दूसरी वरीयता प्राप्त सानिया ने अपने क्रोएशियाई जोड़ीदार से मिलकर एक घंटा 18 मिनट में मुकाबला अपने नाम किया। सानिया अभी तक तीन मिक्स्ड डबल्स के मुकाबले जीत चुकी हैं।
उनका आखिरी मिक्स्ड डबल्स खिताब 2014 में यूएस ओपन था जो उन्होंने ब्राजीलियाई जोड़ीदार ब्रूनो सोरस के साथ मिलकर जीता था। डोडिग के साथ मिलकर उनके पास पिछले साल फ्रेंच ओपन जीतने का मौका था। फाइनल में उनकी जोड़ी को लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा था।
पहले सेट में काफी गेम्स ब्रेक हुईं। इस सेट में केवल सानिया ही अपनी एक सर्विस बचाने में कामयाब रहीं। हालांकि दूसरे सेट में भारतीय खिलाड़ी दो बार- चौथे और नौवें गेम में अपनी सर्विस गंवा बैठीं।
आखिर में मैच का फैसला टाई-ब्रेकर से हुआ। टाई-ब्रेकर में एक समय स्कोर 3-3 से बराबर था पर इसके बाद सानिया और डोडिग की जोड़ी ने लगातार पांच पॉइंट्स अपने नाम किए। ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी, खास तौर पर ग्रोथ अपनी पहली सर्विस को लेकर काफी स्ट्रगल कर रहे थे और उन्हें इसका खमियाजा भी उठाना पड़ा।