भुवनेश्वर। अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी की योजना ओडिशा में 5000 करोड निवेश करने की है।
‘मेक इन ओडिशा’ सम्मेलन में यहां अडाणी ने कहा कि ओडिशा की विशाल समुद्री सीमा और प्राकृतिक संसाधनों की पर्याप्तता इसे पूर्वी भारत में कंपनी के लिए सबसे महत्वपूर्ण राज्यों में से एक बनाता है।
उन्होंने कहा कि राज्य में कंपनी का कुल निवेश 12000 करोड रपये से उपर ही बैठेगा। हमने निवेश की अतिरिक्त योजनाओं पर काम करना शुरु कर दिया है और यह 15000 करोड रपये तक पहुंच जाएगा।