इलाहाबाद। इलाहाबाद में गुरुवार रिटायर्ड फौजी ने अपनी बहू की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी हत्या करने के बाद तमंचा और कारतूस लेकर थाने पहुंच गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद से गांव में हड़कंप मच गया।
हत्या की वजह के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है। मृतका के रिटायर्ड सैनिक पति ने अपने पिता, मां, भाई और भयाहू के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।
ससुर शिवमूरत तिवारी तमंचे से बहू अंजू तिवारी पर गोली मार दी। बहू कि मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।