मुंबई। महाराष्ट्र में ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम का रजिस्ट्रेशन रद्द हो गया है। चुनाव आयोग ने एआईएमआईएम का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है। वहीं इस मामले में पार्टी के प्रमुख ओवैसी का कहना है कि वह चुनाव आयोग के सामने जरूरी दस्तावेज पेश करेंगे और स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने की इजाजत भी मांगेंगे।चुनाव आयोग का आरोप है कि एआईएमआईएम ने आय और फंड की जानकारी नहीं दी है जिसका परिणाम यह होगा कि अगले साल होने वाली मुंबई महानगर पालिका का चुनाव नहीं लड़ पाएगी। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के दो विधायक हैं। इनकी पार्टी अब अगले मुंबई महानगर पालिका चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थी लेकिन चुनाव आयोग के फैसले ने एमआईम को करारा झटका दे दिया है।