मुंबई। एक कार के कंटेनर से टकरा जाने के कारण कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। हादसा मुंबई -पुणे हाइवे पर शुक्रवार रात हुआ। मृतकों की पहचान मुंबई पुलिसकर्मी राजेंद्र विष्णू चव्हाण, उनकी पत्नी वनिता, शंकर मारुति वेणगुले व पूजा वेणगुले के रूप में हुई है।पुलिस के अनुसार सैंट्रोकार पुणे से मुंबई की ओर आ रही थी। राजमार्ग पर लोनावला और वलवन कालेज के पास सैंट्रो कार के चालक का कार से नियंत्रण हट गया , जिससे कार कंटेनर से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज हुई कि कार कंटेनर के अंदर करीब चार फुट तक घुस गई। कार में बैठे चारों यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से कार में से मृतकों को बाहर निकाला गया।
