इंदौर। सातवीं कक्षा में पढऩे वाली छात्रा ने शुक्रवार शाम अपने घर में फांसी लगा ली। वहीं एक युवक ने भी अज्ञात कारणों के चलते मौत को गले लगा लिया। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।पलासिया पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के महावीर नगर में स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाली 14 वर्षीय नीलम पिता जुगल किशोर ने शुक्रवार को शाम के समय फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके कमरे से एक सुसाइट नोट भी मिला है जिसमें उसने पिता से माफी मांगी है। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि किन कारणों के चलते उसने आत्महत्या की। उधर द्वारकापुरी में रहने वाले आकाश धनेरिया ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal