चेन्नई : एक हैरान करने वाली घटना में तमिलनाडु के विल्लुपुरम में एक शिक्षिका ने खराब शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए चौथी कक्षा के आठ छात्रों के पैर पर कथित रूप से कपूर जला दिया। शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है और गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका वैजयंती ने सही से पढ़ने के लिए ‘अनुशासित’ करने को लेकर आठ छात्रों के पैरों पर कथित रूप से कपूर जलाया।
उलूनदूरपेट के पुलिस उपाधीक्षक के राधाकृष्णन ने कहा, ‘ घटना गुरुवार को हुई और हमारे पास शुक्रवार को शिकायत दर्ज करायी गयी। जांच के बाद हमने शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।’ घटना के बाद आक्रोशित अभिभावकों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया और उनमें से एक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal