इंदौर। भारत के टेस्ट कप्तान के तौर पर अभी भी सीखने की कोशिश में जुटे विराट कोहली ने आज कहा कि अब तक की उनकी कप्तानी का सबसे बडा सबक यह है कि वह उन सत्रों में हालात पर काबू करना सीख गए हैं जो टीम के अनुकूल नहीं होते।
कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट से पूर्व कहा मैने सबसे बडा सबक यह सीखा है कि उन सत्रों में हालात पर कैसे काबू पाना है जो अपनी टीम के अनुकूल नहीं जा रहे हैं। इनमें कैसे रन रोकना है और विरोधी टीम पर दबाव बनाना है। यह काफी अहम है और मैने इसका अनुभव किया है। उन्होंने कहा टेस्ट मैच में यह काफी अहम समय होता है। ऐसे में नकारात्मकता की ओर गए बिना रनगति पर अंकुश लगाना होता है। एक ही दिशा में नहीं जाना महत्वपूर्ण है। भारत ने श्रृंखला में 2.0 की विजयी बढत ले ली है लेकिन कोहली ने कहा कि टीम कामचलाउ सलामी बल्लेबाज को उतारने का कोई प्रयोग नहीं करेगी बल्कि गौतम गंभीर को दो साल बाद टेस्ट खेलने का मौका दिया जायेगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal