Saturday , January 4 2025

मर्चेंट नेवी जवान की मंगेतर के साथ सड़क हादसे में मौत

mnकानपुर। पनकी थाना क्षेत्र के अर्मापुर इलाके में एक सड़क हादसे में एक मर्चेंट नेवी जवान और उसकी मंगेतर की मौत हो गई। हादसे में मरने वाला युवक पनकी निवासी कौस्तभ पाल मर्चेंट नेवी में था। इन दिनों उसकी पोस्टिंग दुबई में थी। दो दिन पहले ही वह घर आया था। वहीं हादसे में मरने वाली उसकी मंगेतर सोम बनर्जी निवासी स्वराज नगर पनकी की है। दोनों की 17 फरवरी 2017 को शादी होनी थी।

दोनों ने शादी के बाद बहुत से सपने सजाए थे और जिंदगी भर साथ रहने के वादे भी किये थे। देर रात दोनों अर्मापुर दुर्गापूजा देखने बाइक से जा रहे थे, तभी अर्मापुर के पास उनकी बाइक टैंकर से टकरा गई। हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंचे एसओ आशीष मिश्रा ने मृतकों की शिनाख्त करते हुई परिजनों को घटना की जानकारी दी। घटना की खबर मिलते ही दोनों के परिवारों की खुशियां गम में बदल गई।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com