लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रामलीला देखने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम पर अभी पीएमओ से कोई तय कार्यक्रम का फैक्स नही आया है। बावजूद इसके प्रशासन सक्रिय हो गया है और शुक्रवार की सुबह से ही आला प्रशासनिक अधिकारियों की एक बैठक बुलावाई गई है।
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने प्रधानमंत्री के सुरक्षा इंतजाम और तैयारियों को लेकर एक बैठक बुलाई है और इसकी सूचना आला पुलिस अधिकारियों को भेजी गई है। वहीं सुबह दस बजे के करीब पुलिस उप-महानिरीक्षक आर.के.एस.राठौर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी ने ऐशबाग स्थित डीएवी कालेज में बन रहे हैलीपैड स्थल पर निरीक्षण किया है।
वहां राठौर ने मीडिया से बातचीत में हेलीकाप्टर के उतरने के बंदोबस्त पर रिर्पोट देने के लिये निरीक्षण करने की जानकारी दी। इसके साथ ही पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ ए.सतीण गणेश ने एलआईयू के पुलिस अधीक्षक से सतर्कता बढ़ाने और बैठक करने के निर्देश दिए है।
बता दें कि लखनऊ के महापौर डा.दिनेश शर्मा ने श्रीरामलीला समिति की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दशहरा के दिन ऐशबाग की रामलीला में शामिल होने का निमंत्रण दिया है और वहीं प्रस्तावित कार्यक्रम पर अभी तक पीएमओ की मोहर नही लगी है।