मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने बुधवार को अपना 36वां जन्मदिन मनाया। अपने पहले बच्चे को जन्म देने जा रहीं करीना ने बर्थडे मनाने के लिए बहुत बड़ी पार्टी ना करके परिवार के साथ वक्त बिताया। करीना के जन्मदिन की तस्वीर उनकी बड़ी बहन करिश्मा कपूर ने शेयर की हैं। इन तस्वीरों में करीना, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, करीना की मां बबीता, भाई रणबीर कपूर समेत सभी करीबी लोग दिख रहे हैं। करीना ने इससे पहले बताया भी था कि वो इस खास दिन पर परिवार और करीबी दोस्तों के साथ समय बिताने का प्लान कर रही हैं। करीना ने कहा था, इस समय यह (जन्मदिन) मेरे लिए बेहद खास है। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो कुछ खास योजना नहीं है। हर साल की तरह मैं अपना जन्मदिन परिवार और करीबी दोस्तों के साथ मनाउंगी। ऐसे किसी जश्न का आयोजन नहीं होगा। मैं खूब सारा खाना खाऊंगी और केवल आराम करूंगी। उन्होंने कहा था, मेरे दोस्त, परिवार और पति़ यही वो लोग हैं जो मेरे लिए सबसे अधिक मायने रखते हैं। मैं उनकी बहुत परवाह करती हूं। करीना और उनके अभिनेता पति सैफ अली खान के दिसंबर में माता-पिता बनने की संभावना है।