सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल अपने टैरिफ्स में कटौती करने जा रही है ताकि वह रिलायंस जियो से भी बढ़िया ऑफर्स दे सके। कंपनी के एक टॉप अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। रिलायंस जियो के फ्री वॉइस कॉल ऑफर से मुकाबले के लिए बीएसएनल भी अपने नेटवर्क पर मुफ्त में कॉल करने की सुविधा दिए जाने की तैयारी में है। साथ ही वह ऐसे प्लान्स पर विचार कर रहा है जो जियो से भी सस्ता साबित होंगे। खास बात यह है कि जियो के ऑफर सिर्फ 4G यूजर्स ही इस्तेमाल कर पाएंगे, लेकिन बीएसएनएल के प्लान्स 2G और 3G यूजर्स के लिए भी होंगे जिनकी तादाद ज्यादा है। बीएसएनएल के चेयरमैन और एमडी अनुपम श्रीवास्तव ने कहा, ‘हम मार्केट के साथ-साथ जियो के परफॉर्मेंस पर गहरी नजर बनाए हैं। ताजा ऑफरिंग्स के तहत अगले साल से हम भी लाइफटाइम फ्री वॉइस प्लांस पेश करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘हम जियो से भी छोटा प्लान लाने की योजना बना रहे हैं और यह 2 से 4 रुपये का हो सकता है।’