Sunday , January 5 2025

भारत द्वारा खेले 40 प्रतिशत टेस्ट मैचों में सचिन ने लिया है हिस्सा!

saक्रिकेट में जब भी कीर्तिमानों की बात होती है तो सचिन तेंडुलकर का नाम सबसे पहले लिया जाता है। भारत गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना 500वां टेस्ट मैच खेलने ग्रीनपार्क मैदान में उतरा। भारत द्वारा खेले इन मैचों में एक खिलाड़ी की 40 प्रतिशत हिस्सेदारी रही। आपने सही सोचा, सचिन तेंडुलकर ने भारत द्वारा खेले 500 टेस्ट मैचों में 40 प्रतिशत मैचों (200 टेस्ट) में हिस्सेदारी की। सचिन ने भारत की तरफ से 24 वर्षों के अंतरराष्ट्रीय करियर में सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में हिस्सेदारी कर 15921 रन बनाए। उन्होंने 51 टेस्ट शतक भी लगाए। टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन और सर्वाधिक शतक के रिकॉर्ड भी सचिन के नाम पर दर्ज है। सचिन ने 664 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 34357 रन बनाए, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बनाए सर्वाधिक रन है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com